दुर्ग जिला दिव्यांग संघ का दिव्यांग दिवस व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

*

            दुर्ग जिला दिव्यांग संघ के तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन होटल- मि.इडली स्टेशन रोड दुर्ग में  किया गया है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण वोरा- अध्यक्ष वेयरहाउस व विधायक दुर्ग शहर,अध्यक्षता के रूप में डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”- संरक्षक दुर्ग जिला दिव्यांग संघ ,विशेष अतिथि के रूप में धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, लक्ष्मी कांत शिर्के -गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड- कार ड्राइविंग , कौशलेन्द्र पटेल- प्रांताध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ , अरूण मिश्रा-अध्यक्ष प्रेस क्लब दुर्ग व अल्ताफ अहमद- पूर्व पार्षद उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही सरस्वती वंदना- धनेश्वरी वर्मा,राजगीत- ईश्वरी ठाकुर, स्वागत गीत प्रकाश चन्द्र चेलक ने प्रस्तुत किया ।
सर्वप्रथम संयोजक प्रमोद जैन ने स्वागत उद्बोधन व अध्यक्ष विनोद कुमार राजपूत ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक ने उदबोधन मे कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है आपको जिस तरह की जरूरत हो उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। विशेष अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर ने अपने उद्बोधन मे हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कहा ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने अपने उद्बोधन मे संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया साथ ही निरंतर दिव्यांगो के समस्या दूर करने की हर कार्य को आयोजित करते रहेंगे व दिव्यांग को आगे बढने प्रोत्साहित करते रहेंगे पर हताश नही होने देंगे।
इस कार्यक्रम में स्व.चंदा देवी पटेल की स्मृति में कौशलेन्द्र पटेल द्वारा सम्मानित किया गया । दिव्यांग विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” -संस्थापक व संयोजक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ , प्रमोद जैन-प्रदेश प्रभारी- राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी, सुरेश साहू- सरपंच ग्राम पंचायत भोथली व लक्ष्मीकांत शिर्के- गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड कार ड्राइविंग को ,
दिव्यांग शिक्षक प्रतिभा सम्मान से प्रकाश चन्द्र चेलक- व्याख्याता -शास.उ.मा.शाला रसमड़ा , ईश्वरी ठाकुर-सहायक शिक्षक शास. प्राथमिक शाला मेडेसरा को
दिव्यांग प्रतिभा सम्मान से विनोद कुमार राजपूत “अजय”, रामेश्वर मिर्झा, नम्मू देवांगन, भूषण टांडी, कल्याणी बेलचंदन, चुम्मन राजपूत, धनेश्वरी वर्मा, रविन्द्र साहू, अश्विनी साहू, पुर्णेन्द्र देवांगन, जगदीश सिंह ,चन्द्रमणी , सौरभ सिंह, दीनदयाल एक भारतीय, उमेश्वरी को सम्मानित किया जाएगा ।
साथ ही उपस्थित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें अरूण मिश्रा अध्यक्ष प्रेस क्लब दुर्ग, रोमशंकर यादव पत्रकार नवभारत दुर्ग, रूपांक ठाकुर- पत्रकार नई दुनिया ,शाईद खान पत्रकार हरिभूमि , संतोष झा पत्रकार- दैनिक भास्कर ,संजय साहू पत्रकार अंडा , राजेन्द्र साहू पत्रकार अंडा ,भारती पत्रकार चिन्तक ,वीणा दुबे – ब्यूरोचीफ प्रभात टी.वी. , संध्या – ब्यूरोचीफ ग्लोबल टी वी. आदि सम्मानित हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूपा साहू-शिक्षक कोडिया दुर्ग व आभार प्रदर्शन रामेश्वर मिर्जा महासचिव ने किया ।
आयोजक
दुर्ग जिला दिव्यांग संघ दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *