पाटन। समग्र शिक्षा दुर्ग द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये एम आर कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन 1 दिसंबर को विकासखंड स्त्रोत केंद्र पाटन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राजन कुमार सी आर सी राजनादगांव, गजेंद्र कुमार साहू ऑडियो लॉजिस्ट, सुरेंद्र पाण्डेय दुर्ग जिला मिशन समन्वयक,आई के रामटेके सहायक जिला परियोजना समन्वयक, टी आर जगदल्ले बीईओ पाटन, संतोष महिलांगे सहायक बीईओ एवं बी आर सी पाटन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्री पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शिक्षण सामग्री बच्चों के मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगी और पालक भी बच्चों के मानसिक विकास में सहयोग प्रदान कर सकेंगे। मंच संचालन मोहित शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन संतोष महिलांगे ने किया।