भिलाई। फोरलेन रोड पर आज सुबह 9:30 बजे नेहरु नगर चौक पर बाइक सवार युवक को ट्रक द्वारा कुचल दिया गया घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई, सुपेला पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
सुपेला पुलिस ने बताया की मृतक नेम धर साहू 25 वर्ष सेलुद का निवासी था, जो अपने जीजा संजीव कुमार साहू के घर गया था। आज सुबह अपने घर सेलुद आ रहा था। इसी दौरान नेहरु नगर चौक पर ट्रक की पीछे चक्के की चपेट पर आने से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।