बालोद. पिछले कुछ दिनों से लोगों में दहशत का पर्याय बना बाघ आज बालोद जिला के लाटाबोड़ मे देवीलाल साहू के गन्ने खेत मे मिला है, यहां बाघ को देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम इसे पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली है जानकारी के अनुसार शेर को पकड़ने हाथी की मदद भी ली जायेगी दहशत जदा आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली हैै।जैसे ही बाघ को गन्ने की खेत मे देखे जाने की सूचना मिली ग्रामीणों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है।वन विभाग अब बाघ को हर हाल में पकड़ने हर सम्भव कोशिश में लग गया है।