भिलाई. खुर्सीपार थाना अंतर्गत घर में घुसकर एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीपर मोहल्ला निवासी आरोपित डी तरुण ने रविवार को दोपहर 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी की थी। घटना के समय पीड़िता घर में अकेली थी। उसके परिवार वाले काम पर गए हुए थे। आरोपित ने किशोरी से अश्लील हरकत शुरू किये तो पीड़िता ने शोर मचाया । इस पर आरोपित ने किशोरी के साथ मारपीट कर फरार हो गया। शाम को पीड़िता के परिजन घर लौटे तब घटना की जानकारी दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।