समाज के लोग राजनीतिक रूप से बंट गए है… इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है – नंदलाल साहू

  • अरसनारा में भक्त माता की कर्मा जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

पाटन। भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय साहू समाज अरसनारा में सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत समाज के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर की गई। इस अवसर पर हंस वाहिनी पंडवानी रुही साहू द्वारा भक्त माता की जीवनी के बारे में पंडवानी के माध्यम से बताई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम साहेब ने कहा भक्त माता साधारण महिला थी लेकिन उन्होंने अपने कर्म से महान बन गई और हम सब आज उन्हें देवी के रूप में पूज रहे है। जिस समय मंदिरों पूजा पाठ का एकाधिकार केवल एक समाज को था उस समय माता कर्मा ने अपनी भक्ति की शक्ति से भगवान को साक्षात आना पड़ा। माता कर्मा के बताए ज्ञान और शिक्षा को अपने जीवन में उतारें। समाज और जीवन को ऊंचा उठाने के लिए शाकाहार अपनाए और नशा पान से दूर रहे।

जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा समाज की संचालन के लिए सबको चिंतन करने आवश्यकता है कि समाज का विकास किस तरह कर सकते है। क्या समाज के लोग राजनीतिक रूप से बंट गए है। इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है। आप किसी भी दल से जुड़े हो लेकिन जब समाज की बात आती है तब सब समाज के साथ खड़े हो। सबसे ज्यादा आबादी युवा वर्ग की है लेकिन युवा समाज से दूर होकर भटक रहे है। समाज की सेवा नारायण की सेवा कहा गया है। समाज में युवाओं को जोड़ने से उनके दुर्गुण की भावना समाप्त होगी। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा समाज में जो कुरीतियां व्याप्त है उसे दूर करने हम सबको मिलकर हटाना है। तहसील साहू संघ पाटन विगत 22 सालों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन कर 500 सौ से अधिक जोड़ा का विवाह सम्पन्न करवा चुके है। प्रदेश प्रतिनिधि अश्वनी साहू ने कहा सामाजिक पदाधिकारी समाज में परिवर्तन लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। भारत में नारी शक्ति का पूजा तो किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा प्रताड़ना और दुःख उन्हें ही सहना पड़ता है। समारोह को गंगादीन साहू, खेमलाल साहू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन हरिशंकर साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,स्थानीय अध्यक्ष पूना राम साहू, सरपंच खिलेश्वरी साहू, सुलेन साहू, नंदकुमार साहू, मंदिर साहू,भुवन बनपेला, बिहारी साहू, लक्ष्मण साहू, रिंकी साहू,कौशल साहू, नोहर साहू, जयप्रकाश साहू,राधा साहू, रागिनी साहू,अजींता साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *