पाटन। सांकरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाया। सांकरा सरपंच एवं भाजयुमो महामंत्री रवि सिंगौर ने कहा आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती है , उनके द्वारा सालो पहले सामाजिक न्याय की यात्रा की शुरुआत की गई जिसे आज भी जारी रखा गया है । समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए उनके संदेश आज सबसे ज़्यादा प्रासंगिक है ।बाबा साहेब के नेतृत्व में बनाये गए हमारे संविधान से विविधताओं से भरे हमारे देश में एकता , अखंडता , समरसता , भाई चारा और शांति बना रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है। इस मौके पर मनहरण सिंगौर यशवंत जंगाड़े, जीवन बंजारे, तिहारु बघेल, देवेंद्र खुटे, तुलाराम सिंगौर, नारायण चंद्राकर,कामता सिंगौर, लक्ष्मी सिंगौर, दुर्गेश सिंगौर, राधे बंधे,छोटू यादव, विकास सिंगौर, वरुण सिंगौर, राजकुमार सिंगौर,रंजीत सिंगौर,कृष्णा सिंगौर, अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सांकरा मे भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाया
