दुर्ग-पाटन-रानीतराई,दुर्ग-बेल्हारी-धमतरी मार्ग में बिना परमिट यात्री बसों का हो रहा संचालन,परिवहन विभाग सुस्त , बस मालिकों की मनमर्जी से जनता परेशान

रानीतराई। दुर्ग पाटन रानीतराई मार्ग पर बिना परमिट यात्री बस के परिवहन पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने किया है शासन की नियमों का अवहेलना कर दुर्ग पाटन रानीतराई ,दुर्ग जामगांव आर बेल्हारी धमतरी मार्ग पर बस मालिकों द्वारा शासन के नियमों का अवहेलना कर बिना परमिट व फिटनेस के यात्री बसों का संचालन किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की मांग अंचल वासियों ने जिला परिवहन अधिकारी दुर्ग को लिखित आवेदन देकर किए हैं।। साथ ही अधिकारी से मांग किए हैं कि इस मार्ग पर चलने वाले यात्री बसों को अपने निर्धारित समय पर ही चलाया जाए क्योंकि जनता का शिकायत है कि जो परमिट यात्री गाड़ियां चलती भी है वह दुर्ग से 50 किलोमीटर की दूर पहुंचने में तीन से चार घंटे तक समय लेते हैं जबकि उसका निर्धारित समय लगभग डेड से दो घंटा होना चाहिए जिससे भी जनता को बहुत परेशानी होती है साथ ही बसों में महिलाओं बुजुर्गो के बैठने की भी व्यवस्था नहीं रहता और बसों में गंदगी रहने से भी यात्री परेशान है। वहीं इन मार्गों में चलने वाले कई बसों में खिड़की खुला है कांच ही नहीं है और बस की पूरी बाडी हिलती है लेकिन मजबूरी ने यात्री यात्रा कर रहे । जिला परिवहन अधिकारी दुर्ग से इन सभी समस्याओं को अवगत करते हुए जनता को सुविधा देने को व बिना परमिट बसों पर कार्यवाही करने की मांग किए है । जनपद सदस्य श्रीमती रश्मि वर्मा , भेदप्रकाश वर्मा,भाजपा मण्डल कोषाध्यक्ष व पूर्व सरपंच रानीतराई निर्मल जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धनराज साहू , महेंद्र साहू ,किशन हिरवानी , ने कहा कि परिवहन विभाग आम जनता की समस्याओं का जल्द निराकरण करे। दुर्ग जिला परिवहन अधिकारी ने कहा है कि बिना परमिट यात्री बस संचालन की जानकारी तो नहीं है लेकिन अगर ऐसा हो रहो होगा तो मैं जांच करवाता हु और कड़ी कार्यवाही भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *