- आयोजन समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया गया आमंत्रण

पाटन। श्रीराम जन्मोत्सव समिति पाटन द्वारा 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर श्रीराम नवमी महोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र देने उनके भिलाई 3 स्थित निवास पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीराम नवमी महोत्सव में शामिल होने की सहमति दिए। इस मौके पर चलित झांकी अघोरी ग्रुप एवं आंनद धूमाल ग्रुप दुर्ग द्वारा शाम 5 बजे से आत्मानंद चौक पाटन से निकाली जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से छाया नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल, लीलाधर वर्मा,निलेश वर्मा,नीरज सोनी,संदीप कश्यप,गोपाल देवांगन,मनीष देवांगन,युवराज साहू,मनीष पटेल,सहित अन्य उपस्थित थे।
