बजट में स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, स्टेडियम सहित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 90 करोड़ का प्रावधान वहीं 30 करोड़ की राशि से नगर में वाटर सप्लाई सिस्टम बनाने की भी मंजूरी ।
कुम्हारी में तीन साल बाद ठेके में दिए जाएंगे सब्जी मंडी वाहन पार्किंग, सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित 6 अन्य एजेंडों पर भी हुई चर्चा।
–विक्रम शाह ठाकुर
कुम्हारी । शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कुम्हारी के शिवनाथ सभागार में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में अनुमानित आय के रूप में 1अरब 58 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपये आंकलित किया गया वहीं समस्त व्यय के रूप में 1 अरब 57 करोड़ 95 लाख 25 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया इस प्रकार नगर पालिका परिषद को आय के विरुद्ध व्यय राशि के रूप में 7 लाख 15 हजार रुपये लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया। सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से । अपने पहले बजट को प्रस्तुत करने के पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा ने महामाया मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किये इसके पश्चात वे पालिका पहुंची। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा ने नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता में रखते हुए अधोसंरचना विकास सहित मूलभूत सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही उन्होंने सभी पक्ष विपक्ष के पार्षदों से मिलकर नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की अपील की। बजट में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, आवास सहित शिक्षा व रोजगार के उचित अवसर पर नगर में समूचे विकास के रोडमैप तैयार किये गए हैं। सभा में प्रमुख 7 प्रस्तावों पर बारी-बारी से चर्चा किया गया। सभा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा सहित 24 वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से सफाई व पेयजल व्यवस्था एवं कर वसूली को लेकर पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने पालिका प्रशासन के अधिकारियों पर सवाल उठाएं। कुछ वार्डों में भारी वाहनों के चलने पर एवं टैंकर प्रणाली पर विपक्ष के पार्षद लेखराम साहू तथा यूजेन्द्र साहू ने मुद्दा उठाया वहीं पानी एवं पाइपलाइन व्यवस्था को सुधारने और इसे व्यवस्थित करने अश्वनी देशलहरे ने आश्वाशन दिया। राशन दुकानों में लापरवाही को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षद उमाशंकर साहू ने अपनी बात रखी वहीं भाजपा पार्षद लोकेश साहू ने यूजर चार्ज वसूली को प्रशासनिक तानाशाही बताते हुए नियमानुसार कर लगाने की बात कही साथ ही अवैध होर्डिंग्स पर कार्यवाही की बात भी कही। सभा में लाभ के बजट सहित नगर में सुव्यवस्थित विकास एवं सुशासन की मंशा अनुरूप कार्य करने के लिए सत्ता पक्ष के पार्षदों द्वारा मेज थपथपा कर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया । वर्ष 2025-26 के मुख्य 7 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से सब्जी मंडी में वाहन पार्किंग को ठेके पर देने के विषय को पार्षद हरिदास वैष्णब ने उठाते हुए पिछले कार्यकाल में ठेका कब हुआ था इसकी जानकारी मांगी इस विषय पर पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों द्वारा एक साथ निर्णय लिया गया। वहीं सम्पत्ति कर का नामांतरण शुल्क वर्तमान निर्धारित राशि 500 से 1000 रु तक की वृद्धि किये जाने पर भी पार्षदों ने इसे सिरे से खारिज़ करते हुए इसे यथावत रखने की बात कही । अंतिम प्रस्ताव वार्षिक भाड़ा शुल्क निर्धारण में भी पार्षदों ने गंभीरता नही दिखाई और इस प्रस्ताव के लागू होने से नगर वासियों पर अतिरिक्त कर का बोझ का हवाला देते हुए इसे भी एक स्वर से ख़ारिज कर दिया । शेष सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पास कर दिया गया।
सामान्य सभा में चर्चा के दौरान पक्ष व विपक्ष के सभी पार्षदों ने सफ़ाई व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे तत्काल दुरुस्त करने की मांग की जिसे मुख्यंगरपालिका अधिकसरी नेतराम चन्द्राकर ने ठीक करने का आश्वाशन दिया। पार्षद अनुराग गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 15 पुराना कपड़ा मार्केट से हाउसिंग बोर्ड मार्ग में पिछले कई वर्षों से खुदे गड्ढों पर सवाल उठाते हुए इसपर तत्काल संज्ञान लेकर इसे दुरुस्त करने की बात कही। पार्षद लोकेश साहू ने पीडीएस के चावल के वितरण को सुचारू करने की बात कही। ओंकार मारकंडे ने पाइपलाइन ठीक करने और कुगदा के आवागमन में सुचारू करने की मांग की। पार्षद युजेन्द्र साहू ने परसदा मार्ग में बंद स्ट्रीट लाइट को जल्दी से सुधारने की बात कही। कई विषयों पर चर्चा के दौरान पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखी गई।
-किस कार्य के लिए कितना बजट
•सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण 90 करोड़
•स्विमिंग पूल निर्माण 1 करोड़
•आडोटोरियम निर्माण 1 करोड़
•परसदा तालाब सौंदर्यीकरण 1 करोड़ 95 लाख
•परसदा में स्टेडियम निर्माण 3 करोड़
•जंजगिरी में पार्क निर्माण 60 लाख
•निकाय क्षेत्रों में अन्नपूर्णा भवन निर्माण 50 लाख
•स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण 30 लाख
•प्रकाश व्यवस्था एवं मरम्मत संधारण कार्य हेतु राशि 1.00 करोड़
- पेयजल व्यवस्था एवं मरम्मत / संधारण हेतु राशि 85.00 लाख
- सड़क सफाई व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री हेतु राशि 75.00 लाख
- अधोसंरचना का विकास किये जाने हेतु राशि 12.00 करोड
- मिशन क्लीन सिटी योजना हेतु 1.50 करोड़
- 15 वें वित्त आयोग एवं अमृत मिशन 2.0 हेतु स्टार्म वाटर ड्रेनेज व वाटर सप्लाई हेतु राशि 30 करोड का बजट में प्रावधान किया गया है।
•प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी आवासों गृह निर्माण हेतु 7 करोड़
•प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 200 मकानों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है।
•181 कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव -प्रमुख प्रस्ताव जिनपर निर्णय लिए गए
वार्ड क्र 03 में सेकेण्डरी कलेक्शन एण्ड सेग्रीगेशन सेंटर निर्माण अनुमानित लागत राशि 95.41 लाख रुपये
लोक निर्माण, जलकार्य, कार्यालय एवं अन्य कार्य हेतु उच्चकुशल, कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल 49 श्रमिक आपूर्ति हेतु अनुमानित लागत राशि 80.49 लाख रुपये
जलकार्य एवं अन्य कार्य हेतु उच्चकुशल, कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल 51 श्रमिक आपूर्ति हेतु अनुमानित लागत राशि 79 लाख रुपये
सम्पत्ति कर का नामांतरण शुल्क वर्तमान निर्धारित राशि 500 से 1000 रुपये तक की वृद्धि किये जाने पर विचार
सब्जी मंडी में स्थित वाहन पार्किंग शुल्क वसूली कार्य को ठेका पद्धति के माध्यम से दिये जाने के संबंध में निर्णय।
वार्षिक भाड़ा मूल्य की दर निर्धारण वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये सम्पत्ति कर की वसूली हेतु निर्णय शामिल रहा ।
सामान्य सभा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, पार्षद डिकेश पटेल, उमाकांत साहू, अश्वनी देशलहरे, लता साहू, उमेश्वरी साहू, लेखराम साहू, लोकेश साहू, आर प्रवीण राव, यूजेन्द्र साहू, हरिदास वैष्णव, विकास सोनकर, ओमनारायण वर्मा, अनुराग गुप्ता, डिकेन्द्र साहू, ओंकार मारकंडे, युगेश्वर पटेला, श्रीमती रितिका यादव, श्रीमती निर्मला कुर्रे, श्रीमती जानकी धुव्र, श्रीमती हेमलता धीवर, श्रीमती ममता साहू, लता खैरवार, ललिता ध्रुव सहित पालिका अधिकारी हरिकिसन पावरिया, अतुल, विशाल साहू, सोमनाथ देशमुख, नितिन श्रीवास, छाया साहू, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।