खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका — विकास खंड छुरा के प्राथमिक शाला आसरा में पढ़ने वाली कु. लिलीमा ध्रुव का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। कु लिलीमा प्रतिभावान छात्रा रही है।उन्होंने अपने माता पिता एवं शिक्षिकाओ का नाम रोशन किया है। ग्राम एवं शाला का नाम रोशन किया गया है। उनके मार्गदर्शक एवं संस्था प्रभारी ओमेश्वरी साहू ने बताया कि लगातार दो माह तक नवोदय कोचिंग प्रतिदिन 1 घंटे दिया गया, जिससे बच्चे सीखकर सफलता हासिल किया है।

संस्था से प्रति वर्ष पुरे छात्र छात्रा नवोदय परीक्षा मे सम्मिलित हो रहे है। इस सफलता पर छात्रा को संस्था प्रभारी ओमेश्वरी साहू, शिक्षिका त्रिवेणी साहू, समन्वयक पोंड जीतेन्द्र साहू, तेजराम कंवर शिक्षक, टंकेश्वर साहू, राजेश ध्रुव,ओंकार बांधे,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य सहित ग्राम वासियो एवं शिक्षकों ने उज्वल भविष्य कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया है।