पाटन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी और जिला क्षय रोग अधिकारी डा अभिषेक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने विभागीय अधिकारी कर्मचारी और ओपीडी में आए मरीजों के साथ विश्व क्षय दिवस मनाया गया। डा भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि क्षय रोग संक्रमण रोग है जिसकी शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उसको होने की क्षमता ज्यादा रहती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि क्षय रोग के प्रति सचेत नहीं होने से मृत्यु तक हो जाती है। वर्तमान में क्षय रोग के उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय उपचार कार्यक्रम चलाया गया। नाट एवं एक्स रे के माध्यम से जांच व उपचार करने अभियान चलाया गया। बी ई ईटीओ श्रीमती चंद्रकांता साहू शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 बीईईटी सैय्यद असलम ने बताया कि क्षय रोगी को पूर्ण इलाज कराना चाहिए। शासन द्वारा डाट्स की दवा निशुल्क दवा उपलब्ध है। बीईईटीओ बी एल वर्मा व बी पी एम पूनम साहू बीईटिओ सैय्यद असलम ने बताया कि टी बी रोग के लक्षण में शाम में सुबह-शाम को बुखार आना, वज़न घटना, लगातार 15 दिवस खांसी आना है ऐसे लक्षणों होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए और निशुल्क जांच करना चाहिए । कार्यक्रम में टी बी एच बी राहुल यादव, देशमुख, लैंब टैक्नीशियन सत्यम श्रीवास, सरस्वती वर्मा, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए देश लहरें, जे आर मार्कंडेय देवकी सिंहा,एल पी वर्मा जानकी साहू, प्रेम राजकुमारी, सुमित्रा बोकासे मधु देवांगन श्रीमती चित्रलेखा देवांगन श्रीमती सुरेखा रौठर,आर के बंजारे,आर एस शांडिल्य ओर समस्त सी एच ओ गण उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में विश्व क्षय दिवस मनाया गया
