
रायपुर। राजधानी रायपुर में रायपुर जिला लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा 20 मार्च बलिदान दिवस पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी को याद करते हुए शासकीय जिला अस्पताल पंडरी, रायपुर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में समाज के एकमात्र विधायिक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा (खैरागढ़ विधानसभा) प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। इसके अलावा रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे , संस्कृति विभाग के सभापति सूर्यकांत राठौर, एमआईसी सदस्य संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गीदवानी, पार्षद भोलाराम साहू, वार्ड के पार्षद श्रीमती साधना प्रमोद साहू,काली माता वार्ड एवं श्रीमती कीर्तिका जैन पार्षद शहीद हेमू कल्याणी वार्ड, पूर्व पार्षद डॉ प्रमोद साहू सहित समाज के जिलाध्यक्ष अधीन जंघेल, के साथ अनेक वरिष्ठजन, जिलापदाधिकारी, सर्किल अध्यक्षयों, महिला पदाधिकारी और माताएं-बहनें भी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर वीरांगना को शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते श्रद्धांजलि दिया। यह जानकारी लोधी समाज के महासचिव दीपक जंघेल ने दी।
