भिलाई। ग्राम पंचायत औंरी के पंचगण रामानंद कुर्रे ; अभिषेक चतुर्वेदी और चंद्रदेव वी सोनवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन के वर्तमान विधायक भूपेश बघेल से मुलाकात की। सभी नवनिर्वाचित पंचगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और कहा युवाओं को राजनीति में आना एक अच्छा कदम है! मुलाकात के दौरान पंचायत के विकास कार्यों, ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं और आगामी योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
तहसील सतनामी समाज पाटन के पूर्व युवा अध्यक्ष रामा कुर्रे का कहना है कि जनपद पंचायत पाटन में इस बार सतनामी समाज को उपाध्यक्ष का पद ना मिलने से सतनामी समाज भाजपा से नाराजगी जताया है कांग्रेस सरकार में सतनामी समाज को जो मान सम्मान मिलता था इस भाजपा सरकार में वो सम्मान भी नहीं मिल पा रहा है।
पंचगणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को पंचायत क्षेत्र की आवश्यकताओं से अवगत कराया और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। भूपेश बघेल ने पंचगणों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता रही है और आगे भी गांवों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मुलाकात से पंचगणों और ग्रामीणों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि इस चर्चा के सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे और पंचायत क्षेत्र में जरूरी विकास कार्यों को गति मिलेगी।