विक्रम शाह ठाकुर
कुम्हारी। अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन कुम्हारी द्वारा मंगलवार को गिरौधपुरी धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों का भव्य स्वागत किया। नगरपालिका परिषद कुम्हारी के हनुमान मंदिर के सामने सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का चंदन वंदन से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सन्त श्री गुरु घासीदास बाबा की मंगल आरती और जयकारों से हुई। दीप प्रज्वलित कर बाबा का आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
बता दे कि संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौधपुरी धाम में 4 मार्च से 6 मार्च तक तीन दिवसीय संत समागम, गुरु दर्शन और विशाल मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते कुम्हारी में अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन द्वारा यह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कुम्हारी में हुए इस भव्य स्वागत से गिरौधपुरी धाम जा रहे तीर्थयात्रियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर आयोजक अश्वनी देशलहरे सहित कृष्णकांत, हिम्मत देशलहरे, पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा, विकास मढ़रिया, प्रणव श्रीवास्तव, सुजीत यादव, श्रीमति साधना स्वर्णकार, पुरुषोत्तम मधुकर, जितेंद्र जोशी, अंजोर, श्रीमति तृप्ति चंद्राकर, राकेश पांडे, धर्मेंद्र सिंन्हा, गोल्डी गोस्वामी, ओमकार मारकंडे एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।