
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद के नवनिर्वाचित सरपंच खिलेश बबलू मार्कण्डेय एवं 20 वार्ड पंचों ने पंचायत भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। शपथ ग्रहण के बाद कर्मा भवन सेलूद में निर्वतमान पंचायत प्रतिनिधियों का बिदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य देवेंद चंद्रवंशी, ग्राम सभा प्रमुख सुरेन्द्र बंछोर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, पूर्व सरपंच खेमीन साहू,रवि पटेल,राकेश साहू,धनंजय साहू,ममता पटेल,सत्यभामा बंछोर, टिल्लू यादव,ललित यादव,चंचल यादव,सहित अन्य उपस्थित थे।