पाटन। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5 वीं एवं 8 वी की केन्द्रीयकृत परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में विकास खण्ड अंतर्गत बोर्ड परीक्षा का बेहतर संचालन हेतु बीईओ प्रदीप कुमार महिलागें ने सभी संकुल समन्वयकों का बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा के गोपनीयता से लेकर परीक्षा केंद्रो की जानकारी, परीक्षा की प्रक्रिया, प्रायोजना कार्य, मूल्यांकन, परीक्षाफल के सम्बंध में अवगत कराया। साथ में परीक्षा केंद्रो की सघन निरीक्षण हेतु विकास खण्ड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन कर उन्हें निरीक्षण हेतु आवश्यक बिंदुओं के सम्बंध में निर्देश दिए। बैठक में बीआरसी खिलावन चोपड़िया के साथ संकुल समन्वयक उपस्थित थे।