पाटन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी के निर्देशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. बी कठौतिया के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर फेकारी में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के आरएचओ बसंत कुमार साहू एवं मधु साहू ने उपस्थित नागरिकों को कैंसर के कारण ,लक्षण,निदान एवं बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष वर्ल्ड कैंसर डे की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक है इस थीम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है की कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता है बल्कि यह एक लड़ाई है जिसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ फेंकना है वर्तमान समय में कैंसर रोगियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है विशेषकर महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर एवं युवाओं में मुंह का कैंसर के रोगी अत्यधिक बढ़ रहे हैं जिनसे बचाव आवश्यक है। मुंह के कैंसर के प्रमुख लक्षणों में मुंह में अथवा जीभ में सफेद लाल रंग का छाला अथवा घाव जो ठीक ना हो रहा हो ,गाल और मसूड़े में सूजन, गर्दन में गांठ ,मुंह को पूरी तरह से खोलने में कठिनाई ,आवाज में बदलाव या आवाज बैठ जाना, बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के प्रमुख लक्षण योनि मार्ग से पीड़ा एवं दर्द रहित पानी की शिकायत होना जो कि लंबे समय से हो ,संभोग के बाद योनि मार्ग से रक्तस्राव ,असामान्य रक्तस्राव एवं पेशाब में जलन और कमर का दर्द ,मासिक धर्म बंद हो जाने के पश्चात भी रक्तस्राव। स्तन कैंसर के प्रमुख लक्षण स्तन में गांठ एवं सूजन होना ,निप्पल के आकार में बदलाव होना एक या दोनों स्तनों से स्राव होना, स्तन एवं कांख में लगातार दर्द रहना, स्तन के किसी भी हिस्से में असामान्य परिवर्तन पेट का असामान्य रूप से बढ़ना ,किसी भी प्रकार की गांठ का महसूस करना आदि स्तन कैंसर के प्रमुख लक्षणों में से हैं उपरोक्त कोई भी लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच अवश्य करना चाहिए ।उन्होंने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए नियमित रूप से व्यायाम, बीड़ी, सिगरेट ,मद्यपान का निषेध और खाने में संतुलित आहार एवं फल सब्जियां का विशेष महत्व रहता है जिसके द्वारा कैंसर के प्रभाव से बचा जा सकते हैं ।इस अवसर स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ मधु साहू,बसंत कुमार साहू मितानिन पंचबाई यादव, हेमपुष्पा साहू आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तिलोत्तमा मोटघरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ढामिन साहू ,कुनिका ठाकुर ,लोकेश्वरी साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर फेकारी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
