रात्रि में रॉयल छत्तीसगढ़िया आर्केस्ट्रा ग्रुप देंगी प्रस्तुति
पाटन। ग्राम पतोरा में आगामी 20 जनवरी को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मंडई मिला समारोह का आयोजन रखा गया है। मड़ाई मेला उत्सव समिति के अध्यक्ष चित्रसेन देवदास (रॉकी) ने बताया कि प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजन कराते है । इस वर्ष भी यह आयोजन बहुत रूप से भव्य रूप से होने जा रहा है। रात्रि में रॉयल छत्तीसगढ़िया आर्केस्ट्रा भजन ग्रुप के कलाकार प्रस्तुति देगी। उन्होंने बताया कि मेला दुकान वाले निशुल्क दुकान लगा सकते है। साथ ही सभी दुकानदारों की रात्रि को खाने की व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है।