बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: आरोपियों को कड़ी सजा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

  • राज्यपाल के नाम सांसद विजय बघेल को छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के पत्रकारों ने ज्ञापन सौपा

दुर्ग। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के खिलाफ छःग के पत्रकारों के साथ साथ दुर्ग जिले के पत्रकारों में भी बेहद आक्रोश है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला इकाई के द्वारा होटल तृप्ति में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी व छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के विशेष उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर दुर्ग जिले के पत्रकार सभा में शामिल हुए।

वही श्रद्धांजलि सभा के बाद सांसद विजय बघेल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विषय का विवरण इस प्रकार था कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
देश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू किया जाए। ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु एक स्वतंत्र और प्रभावी जांच समिति का गठन किया जाए।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग इकाई के जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ के साय सरकार व शासन प्रशासन पर पूर्ण रूप से भरोसा है क्योंकि इस घटना के होने के बाद सरकार भी एक्शन मोड में है और लगातार दोषियों पर कारवाइयां भी हो रही है।
वही छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी ने कहा कि भाजपा की साय सरकार पर पत्रकारों को पूर्ण भरोसा व विश्वास है कि पत्रकारों के हित में लगातार सरकार कार्य कर रही है और आगे भी करेगी।

सभा में उपस्थित विशेष रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी , प्रदेश सचिव संतोष ताम्रकार ,संभाग अध्यक्ष छगन साहू , प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, दुर्ग संभाग महासचिव दिनेश पुरवार, जिला संरक्षक नसीम फारुकी , लोकेश्वर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार, दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू, दुर्ग जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, जिला सचिव मनोज देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, सह सचिव रवि सेन , सह सचिव ऐश्वर्या नवरात्रि, सह सचिव शैलेंद्र साहू,सह सचिव खिलेस साहु, मीडिया प्रभारी ईश्वर साहू , जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन साहू,अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष स्टालिन सवाल , भिलाई ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौबे , जामुल ब्लॉक अध्यक्ष प्रिया गुप्ता,धंमधा ब्लॉक अध्यक्ष निकेत ताम्रकार ,अंडा उतई ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सिंह बम-भोले,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी,जस्सू बख्श, अंडा पत्रकार संजय साहू, इवेंट प्रभारी रितु नामदेव, सह सचिव अश्वनी जांगड़े, महेंद्र जांगड़े,नरेश कुमार विश्वकर्मा,एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण विशेष रूप से इस मीटिंग पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *