सेलूद/पाटन विधानसभा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गणों ने जिला भाजपा कार्यालय परिसर में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक को मिलकर बधाई प्रेषित किया l सुरेंद्र कौशिक के जिलाध्यक्ष बनने से संगठन के कार्यो में निश्चित रूप से कसावट आएगी और भाजपा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर संगठनात्मक कार्य करेगी l संगठन को बारीकी से जानने वालों को प्रदेश संगठन ने नेतृत्व दिया है जिसका पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत करते है l जिसमे प्रमुख रूप से लालेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष दक्षिण मण्डल, लोकमनी चंद्रकार पूर्व अध्यक्ष उत्तर मण्डल, खेमलाल साहू पूर्व अध्यक्ष मध्य मण्डल पाटन शामिल रहे l