दिल्ली में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली युवा उत्सव में रानीतराई वर्तमान निवास उतई के प्रहलाद – कुसुमलता साहू के सुपुत्र व वरिष्ठ भाजपा नेता धनराज साहू के नाती छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व दिल्ली युवा उत्सव में करेंगे । इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्रतिभाशाली अध्ययनरत छात्र युवा कवि समीर चन्द्र साहू “लोरिकचंद्र” ने सर्वप्रथम विकासखंड स्तर युवा उत्सव के अंतर्गत कविता पाठ में प्रथम आकर जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही अब होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के लिए , 11 से 12 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागी चयनित हैं जिसमें खैरागढ़ के समीर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर भारत मंडपम दिल्ली में कविता पढेंगे ,छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण देव ,धरसीवां विधानसभा विधायक अनुज शर्मा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती करुणा साहू , दादी श्रीमती कमला साहू सहित विश्वविद्यालय शिक्षकों ने भी बधाई दी समीर ने कहा मेरे लिए यह अविश्वनीय मौका है में इसे छत्तीसगढ़ महतारी कुलदेवता मेरे माता पिता तथा समस्त परिवार गुरुजनों का आर्शीवाद समझता हूं।