खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका(छुरा) ग्राम पंचायत में सरपंच पंच का कार्यकाल लगभग खत्म हो चुका है। और वही सरपंचों ने अपने पद की गरिमा को बनाए रखने या पुनः चुनाव लड़ने के इरादे से अंतिम दिनों में मतदाताओं को नाखुश नहीं करना चाहा है और अपने गांव में स्वच्छ छवि पेश करने में लगे हुए है। पर ठीक इसके विपरीत पाण्डुका अंचल के ग्राम पंचायत रजनकटा के सरपंच ने गांव की बेटी नीलम बाई साहू के खेत के सामने में यात्री प्रतीक्षालय बनाने की अनुमति देकर जाते जाते परेशानी दे गया है। कार्यालय ग्राम पंचायत ने 11 दिसंबर 2024 का अपने लेटर पेड़ में लोक निर्माण विभाग के छत्तीसगढ़ शासन सड़क परियोजना के अंतर्गत पांडुका से मुंडागांव मार्ग के रजनकटा के पास 2 +130 lhs पर यात्री प्रतीक्षालय बनना था।
परंतु जगह के अभाव में एवं ग्राम वासियों की सहमति से स्थान परिवर्तन कर 2+ 210 rhs में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण करने की विभाग द्वारा अनुमति चाही गई है। जिस पर ग्राम पंचायत रजनकटा ने यात्री प्रतीक्षालय निर्माण में कोई आपत्ति नहीं है। कह कर सरपंच सचिव ने अपना दस्तक कर लेटर पेड जारी कर दिया। और निर्माण एजेंसी ने काम भी चालू कर दिया था ।इस प्रकार ग्राम पंचायत ने अनुमति दे दी।। पर जाने क्यों तय जगह से स्थान परिवर्तन करने में किसको क्या फायदा था वह तो ग्राम पंचायत ही जाने जिस पर जानकारी होते ही पीड़ित आवेदीका नीलम बाई साहू पिता स्वर्गीय तुकाराम साहू ने थाना प्रभारी पाण्डुका,तहसील कार्यालय छुरा,कलेक्टर जनदर्शन गरियाबंद में इस यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य को उसके लगानी खेत के सामने से बन्द कराने आवेदन लगाई थी।जिस पर नायब तहसीलदार छुरा ने आवेदिका के बिना सहमति से किया जा रहा और हल्का पटवारी की प्रतिवेदन के अनुसार छत्तीसगढ़ सड़क परियोजना विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
जिस पर आवेदक नीलम बाई और परिवार ने राजस्व विभाग और तहसील कार्यालय छुरा का धन्यवाद किया है।