- 12 जनवरी से को होगी तहसील स्तरीय साहू युवा सम्मेलन
- 19 एवं 20 अप्रैल को अमलेश्वरडीह सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय कर्मा जयंती समारोह
पाटन। तहसील साहू संघ पाटन कार्यकारिणी बैठक 01 जनवरी को साहू सदन पाटन में आयोजित किया गया। तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सांसद स्व.ताराचंद साहू की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा स्व.ताराचंद साहू शिक्षक से विधायक और सांसद बनकर समाज को गौरांवित किया उन्होंने छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान के लिए अपने पद को खूंटी में टांग दिया था।
बैठक में स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 जनवरी को युवा सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें रक्तदान शिविर,सामाजिक युवक युवतियों द्वारा प्रेरणाप्रद प्रहसन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। एवं समाज के मद से निर्मित अहाता एवं अतिरिक्त कमरा का लोकार्पण भी किया जाएगा।
तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विगत 22 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का आयोजन झीट परिक्षेत्र के अमलेश्वरडीह में 19 एवं 20 अप्रैल को आयोजित किया गया है जिसकी तैयारी के संबंध में चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि ,दिनेश साहू तहसील अध्यक्ष, गंगादीन साहू,किशोर साहू,डॉ गुलाब साहू,किशन हिरवानी,डॉ सुरेश साहू,गोपेश साहू,सरिता साहू,गायत्री साहू,भुनेश्वरी साहु, कोमीन साहू,सुरेन्द्र साहू, टेस राम साहू, रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू,कल्याण साहू,देव नारायण साहू,रामनारायण साहू,मनीष साहू,रामाधार साहू,राजू साहू,संजू साहू,नारद साहू,श्यामलाल साहू, कुलेश्वर साहू,गरीब दास साहू, लोकेश साहु,राधेलाल,सुखदेव साहू,सोहन साहू,द्वारिका साहू, कुलेश्वर साहू, करण साहू,मुरारी साहू,गोकुल साहू,सहित अन्य उपस्थित थे।