चुनाव से पहले केजरीवाल के ऐलान पर ऐलान… 5 बड़े ऐलानों को कैसे काउंटर करेगी भाजपा

दिल्ली(वेब डेस्क)। 2013 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप के लिए ये चुनाव कई मायनो में खास है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस वापसी की राह देख रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप के वो 5 बड़े वादे कौन से हैं। वहीं, बीजेपी इन वादों का काउंटर कैसे करेगी।

आप ने किए ये बड़े वादे

आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में 5 बड़े ऐलान किए हैं. इनमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये महीना, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री इलाज, बुजर्गों के लिए पेंशन स्कीम, 24 घंटे दिल्लीवासियों को साफ पानी और पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सैलरी का ऐलान है। आप के इन वादों को जहां केजरीवाल समेत कई पार्टी नेता मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसको लेकर हमलावर है। बीजेपी इन वादों को केजरीवाल की हताशा और दिल्लीवालों से धोखा बता रही है। उनका कहना है कि केजरीवाल सिर्फ लोगों से झूठा वादा कर रहे है, जबकि सच ये है कि उन्होंने सिर्फ लोगों को धोखा दिया है।

बीजेपी कैसे करती है काउंटर

केजरीवाल के हर ऐलान पर बीजेपी हमलावर रही है। जब आप ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना का ऐलान किया तो बीजेपी ने इस बड़ा छलावा बताते हुए कहा कि आप पिछले 10 साल से सत्ता में है, लेकिन उन्होंने किसी भी महिला को 10 रुपये की मदद नहीं दी। उन्हें यह योजना पहले ही लागू करनी चाहिए थी। लेकिन अब चुनाव से पहले वो बुजुर्गों और महिलाओं से झूठा वादा कर रहे हैं। वहीं आप ने जब दिल्लीवासियों को साफ पानी का वादा दिया तो बीजेपी ने इसका भी पलटवार किया।

बीजेपी ने जारी किया था आरोप पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ चालीस पन्नों का आरोपपत्र जारी किया था। इसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे। आरोप पत्र के कवर पेज पर लिखा था, दिल्ली सरकार हुई कंगाल, AAP विधायक मालामाल और शीशमहल में केजरीवाल। इस आरोपपत्र में बीजेपी ने कई आरोप लगाए थे और बताया था कि आप का हर वादा झूठा है।
वहीं, सोमवार को जब आम आदमी पार्टी ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए ऐलान किया तो बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मैं सालों से कह रहा हूं की मंदिर के पुजारियों को और सभी गुरद्वारों के ग्रंथियों को भी सैलरी दो। लेकिन केजरीवाल 10 साल से सभी मस्जिदों के मौलवियों को और उनके सहयोगियों को सैलरी दे रहे थे। अब चुनाव आते ही उनको पुजारी और ग्रंथी याद आ रहें हैं।

इन वादों का बीजेपी कैसे करेगी काउंटर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से अभी तक कोई घोषणा पत्र नहीं जारी किया गया है न ही किसी बड़े वादे का ऐलान किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी भी महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह आप के वादे से 5 गुना ज्यादा दिल्लीवासियों को देने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *