खबर हेमंत तिवारी
राजिम/फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम देवगांव में साहू परिवार के द्वारा 22 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किय जा रहा है जिसमें भारी संख्या में गांव सहित आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु भगवान के विभिन्न लीलाओं का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा के छठवें रोज प्रवचनकर्ता पंडित ऋषिकेश तिवारी के श्री मुख से भगवान की बाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया और मटकी फोड़ कर भगवान की विभिन्न लीलाओं का प्रवचन कर लोगों को सुनाया गया साथ ही गोवर्धन पूजा वा रुखमणि विवाह का भी सुंदर चित्रण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू के द्वारा अपने गृह ग्राम में यह आयोजन किया जा रहा है
जिसमें भागवत कथा का आनंद लेने के लिए नेताओं सहित आम लोगों का भी अच्छा खासा भीड़ उमड़ रहा है तो वही श्रोताओं के लिए निशुल्क भोजन भंडारे का व्यवस्था किया गया है इसी कड़ी में रोज कोई ना कोई नेता इस कथा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। विधायक अभनपुर और विधायक राजीम भी श्रीमद् भागवत के इस आयोजन में शामिल होकर भगवान की कथाओं का रसपान किया इस प्रकार श्रीमद् भागवत कथा को सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों सहित परिवार, रिश्तेदार और सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह साहू के मित्र मंडली का भरपूर सहयोग देखने को मिला, साथ ही भागवत कथा के इस आयोजन के साथ-साथ निशुल्क शारीरिक परीक्षण वा रक्तदान जैसे कार्यक्रम का भी स्टाल लगाया गया था जिसका लाभ ग्रामीण सहित आम लोगों ने उठाया।