सेलूद/ 24 कुण्डीय शक्ति सवंर्धन गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा की तैयारी व्यापक रूप से ग्राम सेलूद में चल रही है l ग्रामीण जन सुबह सुबह प्रभातफेरी के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता के लिए अलख जगा रहे है l बाइसवा दिन की प्रभातफेरी आज सम्पन्न हो गया है l गांव की माता बहनो और युवा साथियो की भीड़ देखते बनती है l ढोल मंजीरे की थाप पर गायत्री माता का भजन करते हुए पूरे गाँव का रोज भ्रमण करते है l कर्मा भवन से रोज प्रारम्भ किया जाता है l 2 से 5 जनवरी को गायत्री महा यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है l सेलूद सहित आसपास के क्षेत्रों से लोगो का आगमन होगा l पांच हजार कलश के साथ गायत्री माता जी की यात्रा सम्पन्न होगी l तीन दिनों तक महायज्ञ और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा का श्रवण करने को मिलेगा l चारो दिवस मा गायत्री का भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है l