बाबा गुरु घासीदास जी ने सत्य,अहिंसा,समानता,मानवता का संदेश दिया-अशोक साहू

भनसूली(के)में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती समारोह

रानीतराई।ग्राम भनसूली(के)में स्थानीय सतनामी समाज ने बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे। अध्यक्षता तुलसी डहरिया सरपंच ने की।विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,पूरण साहू पूर्व जप,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,नीलमणी साहू पूर्व सरपंच,मुकेश साहू पंच ने बाबा जैतखाम,गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मनोकामना किए।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयकारा लगाते हुए कहा कि हमें सत्य,अहिंसा,समानता,मानवता से मानव समाज को एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए थे।उनके द्वारा पंथी नृत्य के माध्यम से 268 साल पहले पूरे विश्व पटल में अपने संदेश दिए।आज भी सतनाम पंथ को मानने वाले अनुयायी केवल एक ही समाज के लिए नहीं वरन पूरे सर्व समाज के मानने वाले है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा के सिद्धांत पर चलते हुए विगत पांच वर्षों में सभी समाजों,एवं अंतिम व्यक्ति के न्याय दिलाने योजनाबद्ध तरीके से काम किया था।ग्राम भंसूली में सभी सामाजिक मांगों को पूरा कर ग्रामवासियों को सौगात दी थी।
महिला पंथी नृत्य एवं चौका आरती सेजबहार की मंडली के द्वारा भव्य प्रस्तुति एवं अतिथियों का आभार सतनामी समाज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आनंद सतनामी,सुकालू डहरिया,नंद डहरिया,टुमन,सदाराम बंजारे,पुनु राम देशलहरे,फूलचंद डहरिया,पुनदास डहरिया,गनसु सतनामी,पवन महिलांगे,रमेश डहरिया,महेश डहरिया,संतराम बंजारे,जनार्दन सेन,गोपाल साहू,महेश साहू,के के साहू,मुनि साहू,गीता डहरिया,कमलेश साहू,प्रकाश साहू,राजेश साहू,गरीब यादव,रमेश बंजारे सतनामी समाज सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *