नवा रायपुर प्रीमियर लीग का 23 से आगाज, शुभारंभ मैच प्रेस क्लब 11 और फेडरेशन 11 के मध्य खेला जाएगा

  • आयोजन समिति ने मैच शेड्यूल जारी किया,दूसरा मैच स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच होगा

नवा रायपुर :: संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करकमलों से होगा।आरंग क्षेत्र के विधायक श्री सुनील सोनी,गुरु खुशवंत साहब, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनपीएल का फाउंडेशन 2016 में किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष, मंत्रालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच देकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहभागी बनना है। इस वर्ष आयोजकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करने की सुविधा दी गई।*
इस वर्ष 23 दिसंबर को शुभारंभ मैच प्रेस क्लब रायपुर 11 और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 11 के मध्य खेला जाएगा। एनपीएल के इस मैच के हार जीत को लेकर नवा रायपुर स्थित शासकीय कार्यालयों में काफी उत्सुकता है।इस वर्ष वर्ष 43 टीम इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के सह संयोजक जय कुमार साहू व संतोष वर्मा ने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी शामिल है। माहभर चलने वाले इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हो रहे है।रायपुर सहित प्रदेशभर के शासकीय कार्यालयों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।क्रिकेट प्रतियोगिता विगत वर्ष की भांति ग्राम राखी हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान के सामने खेल मैदान में 23 दिसंबर से आयोजित की जा रही है।आयोजन समिति द्वारा कर्मचारियों को मैदान स्थल तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है। खेल मैदान के पास स्वल्पाहार एवं पेयजल के लिए इंस्टाल भी लगाया जाएगा।

प्रेस क्लब 11 की ओर से जारी सूची अनुसार असगर खान (कप्तान),रमन हलवाई ,पार्थ सारथी बेहरा,मृगेंद्र पांडे,अख्तर हुसैन,लविंदर पाल सिंघोत्रा, दानिश अनवर,अमित बाघ ,जगन्नाथ राव,रिजवान कुरैशी ,दीपेंद्र सोनी, हेमंत डोंगरे,मोहित सिंह सेंगर ,प्रफुल्ल ठाकुर ,अरविंद सोनवानी शामिल है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 11 की ओर से कमल वर्मा(कप्तान),सनत सोनवानी,पुष्कर साहू,जितेंद्र यादव, धरम सिंह नेताम, प्रदीप कुमार साहू,चंद्रशेखर तिवारी,संतोष कुमार वर्मा,पंकज पांडेय, जय कुमार साहू,त्रिदीप कमल, महेंद्र साहू,गिरधारी निर्मलकर,दीपक एक्का शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *