पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम मुड़पार में सतनामी समाज द्वारा 22 दिसम्बर को बाबा गुरु घासीदास जी का जयंती समारोह एवं एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पंथी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 10051 रुपए द्वितीय 7051रुपए ,तृतीय 5051रुपए,चतुर्थ 3051रुपए,पांचवां 1551 रूपये महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 5051रुपए, द्वितीय 3051रुपए,तृतीय 2051 रुपए एवं चतुर्थ पुरस्कार 1051 रूपये रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 251रुपए निर्धारित है।
मुड़पार में 22 दिसम्बर को पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
