सांसद विजय बघेल ने रानीतराई में 9 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

  • सेवा सहकारी समिति दक्षिण पाटन के मनोनित प्राधिकृत अध्यक्षों का हुआ सम्मान

टिकेंद्र वर्मा@)रानीतराई। ग्राम पंचायत रानीतराई मे कलामंच बस स्टैण्ड रानीतराई में विभिन्न विकास कार्यों स्टेडियम, यादव समाज (सामुदायिक भवन), कुम्हार समाज (सामुदायिक भवन) साहू समाज (सामुदायिक भवन), शुकवारी बाजार (सामुदायिक भवन) ग्रामीण हाट निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, मलजल अपशिष्ट प्रबंधन का लोकार्पण एवं पशु औषधालय, ओपन ग्रेवाटर (नाली निर्माण) सहित 9 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।साथ ही साथ सेवा सहकारी समिति दक्षिण पाटन के मनोनित प्राधिकृत अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल ,अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चन्द्राकर,विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्ग, लोकमणी चन्द्राकर मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन, राजेश चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि, सरपंच निर्मल जैन सहित अन्य अथिति उपस्थित थे। सांसद विजय बघेल ने कहाँ की क्षेत्र के किसानों के हित मे विष्णु देव सरकार कार्य कर रही हैं.राज्य मे विकास की गति मे तेजी आई हैं. आगे सांसद ने कहाँ की किसानों ने लिए सबसे बढ़ी योजना की मांग महानदी का पानी तांदुला डेम मे लाने की मांग केंद्रीय मंत्री से किया गया हैं और इस योजना की मांग जल्द ही पूरा होगा जिससे हमारे जीवन दायनीय डेम तांदुला मे पानी उपलब्ध हो जायेगा और जिसका लाभ हमारे क्षेत्र के लोगो को मिलेगा।इससे दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के लाभ होगा। पेयजल, निस्तारी, सिंचाई और उद्योग सबके लिए भरपूर पानी मिलेगा।गावों मे आज विकास कार्यों की भूमिपूजन व लोकार्पण का कार्यक्रम हो रहा हैं आगे भी इसी प्रकार की विकास कार्य होंगे.क्षेत्र के लोगो को समस्याओ से जूझना नहीं पड़ेगा.
सरपंच निर्मल जैन ने कहाँ की गांव मे बड़ी संख्या विकास कार्य हुवे हैं अब तक इस कार्यकाल मे 110करोड़ रूपये के विकास कार्य हुवे हैं जिससे गांव के अधिकास गली मुहौले चकाचक हैं। सरपंच निर्मल जैन ने गांव के विकास के लिए सांसद विजय बघेल को मांग पत्र सौपे। इस अवसर पर सरपंच निर्मल जैन,उपसरपंच सुआजना चक्रधारी,मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,डॉ हिमांचल साहू, धनराज साहू,पुनेंद्र सिन्हा, अशोक शर्मा,चंद्रिका साहू,नेतराम वर्मा,जनपद सदस्य रवि सिन्हा, श्रीकांत चंद्राकर, शिव कुमारी साहू, मंजूलता अँगारे,योगेश्वर साहू, दानी आडिल, बेनीराम साहू,जितेन्द्र धुरंधर,प्रशांत तिवारी,सहित पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *