पाटन। स्व. पंथराम वर्मा पूर्व अध्यक्ष, म.प्र. भूदान बोर्ड के पुण्य तिथि के अवसर पर दिनांक 02.12.2024 को ग्राम मटंग में शाम 4 बजे से पुरखा के सुरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि अमित बघेल अध्यक्ष जोहार छ.ग. पार्टी, अध्यक्षता किशन हिरवानी अध्यक्ष पत्रकार संघ पाटन एवं विशिष्ट अतिथि डेगेश्वरी रमेश वर्मा सरपंच ग्राम पं. मटंग की उपस्थिति में होगी।