भिलाई। क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 के प्रांगण में विशाल शिव परिवार की मूर्ति स्थापित की जा रही है इस संबंध में धार्मिक कार्यक्रम 29 नवंबर से आरंभ होकर मूर्ति स्थापना 5 दिसंबर को संपन्न होगी। इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में कलश यात्रा, रुद्राभिषेक, रूद्र शक्ति आहुति, वेदी पूजन, पार्थिव निर्माण, जिलाधिवास,देव स्थापना रथ यात्रा शैय्या धीवास प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण सम्मिलित है। यह भिलाई वासियों के लिए सुखद एवं सुनहरा अवसर है। इस कार्यक्रम में सभी लोग उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बने जानकारी अध्यक्ष अजित सिंह क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर ने दी ।