रानीतराई।26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भंसूली(के) के अमृत सरोवर स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,सरपंच तुलसी डहरिया,उपसरपंच कमलेश साहू द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर किया गया।ग्रामीणों द्वारा रंगोली,नारे और गीत के माध्यम से संविधान के महत्व को बताया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने भारत के संविधान के विषय में बच्चों से चर्चा करते हुए इसके महत्व और नागरिकों को इसके फायदे की जानकारी दी,संविधान को बनाने के लिए हमारे देश के महापुरुषों के योगदान को याद दिलाया।तत्पश्चात संविधान की उद्घोषणा का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,डा के के साहू,तेजराम सिन्हा,कार्यक्रम प्रभारी गोपी सोनी तकनीकी सहायक,पूर्व सरपंच नीलमणि साहू,दिनेश साहू,सचिव दीनबंधु यदु,बीरेंद्र देवांगन,मुकेश साहू, पीलूराम साहू,देवनारायण साहू,परसो ढीमर,भानुप्रताप साहू,डा हेमन्त साहू,महावीर निर्मल,मंथीर साहू,ओंकार देवांगन,राधा साहू,पूर्णिमा साहू,चेतन ठाकुर रोजगार सहायक,परदेशी साहू,भीम यादव,महेश साहू पंचगण ग्रामवासी उपस्थित थे।