- सेवा सहकारी समिति फेकारी में प्राधिकृत अधिकारी पारखत साहू ने पदभार ग्रहण किया
पाटन। सेवा सहकारी समिति मर्यादित फेकारी में राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन, विशिष्ट अतिथि लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, पोसूराम निर्मलकर पूर्व मंडी सदस्य,शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश साहू की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर खेमलाल साहू ने कहा कि किसानों एवं शासन को जोड़ने की कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करने राज्य सरकार ने सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी के रूप मनोनीत किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विन्टल एवं एकत्तीस सौ रुपये में खरीदने का वादा को पुरा किया । आज किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सीधे उनके खाते में राशि प्रदान किया जा रहा है। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर किसानों के विषय को हल करने आप किसानों के बीच से नियुक्ति किया गया है।
लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन ने कहा सभी सोसायटियों में 21 क्विंटल धान खरीदी जा रही है लेकिन
कुछ व्यक्तियों के द्वारा यह झूठी खबर फैलाई जा रही है कि समितियों में 18 क्विंटल धान खरीदी जा रही है। इस तरह की झूठी खबर फैलाने वालों से किसानो सजग रहने की जरूरत है।
प्राधिकृत अधिकारी बनाए जाने पर पारखत साहू ने किसानों की समस्याओं के निदान के लिए एक कड़ी के रूप में नियुक्त किया गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद विजय बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा भाजपा किसानो हित में करने वाली सरकार है। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा।
स्वागत भाषण समिति प्रबंधक मोहित अमृत ने दिया मंच संचालन देवेंद्र साहू ने एवं आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से शाखा प्रबन्धक दिनेश वर्मा,टामन साहू,डॉ सुरेश साहू, यीवगेंद्र साहू, महेश्वर बंछोर,नागेश पटेल,ज्योतिप्रकाश साहू,केज़ु राम साहू,महेश साहू, समिति प्रबंधक मोहित अमृत, डूनेश्वर साहू, किशन साहू,नेहरू साहू ,बलदाऊ साहू, सहित कृषकगण उपस्थित थे।