उतई ।छग शासन के कैबिनेट सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,जिला भाजपा मंत्री रोहित साहू ने दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में सौजन्य मुलाकात कर नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत चुनाव के संबंध में जानकारी लेते हुए एवं भाजपा सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जिस पर मंत्री जी ने जिला अध्यक्ष को बधाई दिया,उसके बाद नगरीय निकाय,ग्राम पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई जिस पर मंत्री कश्यप ने बताया कि चुनाव जनवरी या फिर फरवरी में होना निश्चित है जिस पर शासन अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।इस दौरान दिलीप साहू,राजेंद्र पाध्येय उतई नगर से रोशन सिंह बंभोले सहित भाजपा के वरिष्ठ जन मौजूद थे।