आत्मानंद स्कूल घुघुवा (क) में डीईओ मिश्रा ने किया निरीक्षण…बच्चों से सीधे जुड़ते हुए डीईओ और बीईओ ने विज्ञान विषय का क्लास लिए

पाटन। दुर्ग शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने आत्मानंद विद्यालय का का औचक निरीक्षण कर कक्षा दसवीं के बच्चों से सीधे रूबरू होते हुए विज्ञान विषय में विलयन पर बच्चों की क्लास लिया।
कक्षा के दौरान विलेय , विलायक, विलयन पर विस्तार से चर्चा करते हुए विलयन के प्रकार को समझाया , साथ में सवाल के ज्यादा जवाब देने वाले प्रियंका निषाद को शाबाशी देते हुए शेष बच्चों को अच्छी मेहनत करने प्रोत्साहित किया। कक्षा 12 वी में रसायन विषय अंतर्गत प्रैक्टिकल पर चर्चा किया गया जहां बच्चों द्वारा कुछ ही प्रेक्टिकल होना बताया गया एवं प्रैक्टिकल से सम्बंधित उपकरण का नाम भी बच्चों को पता नहीं था ,जिस पर डीईओ ने कक्षा शिक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया, साथ ही 15 दिवस के भीतर प्रेक्टिकल पर जोर देते हुए 20 से ज्यादा प्रैक्टिकल कराने का निर्देश कक्षा शिक्षक को दिया।
इसी प्रकार कक्षा 9 वी में तत्व व यौगिक पर प्रश्नोत्तर करते
हुए आयन क्या है? पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों को सरल तरीका से समझाया। कक्षा के दौरान बच्चों की प्रतिक्रिया संतोषप्रद नहीं रहा।कंप्यूटर लैब का निरीक्षण कर कंप्यूटर का उपयोग बच्चों द्वारा होना चाहिए पर विशेष जोर देने शिक्षक को निर्देशित किया।
विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अगला भ्रमण के पूर्व गुणवत्ता में सुधार हो जाना चाहिए के लिए प्राचार्य को कड़ा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान दो व्याख्याता क्रमश: श्रीमती कुसुम लता नारंग, श्रीमती आरती सिंह जो कि आनलाइन अवकाश आवेदन के बीना अवकाश पर मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने बीईओ पाटन को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान बीईओ प्रदीप कुमार महिलागें, बीआरसी खिलावन सिंह चोपडिया,शिवम कटारे एम आई सी प्रशासक दुर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *