जिला पंचायत सीईओ ने कोकानपुर में गोठान व चारागाह का किया निरीक्षण कोकानपुर के स्व-सहायता समूह को मिला दोना-पत्तल मशीन


कांकेर – विकासखण्ड कांकेर के ग्राम कोकानपुर के घटारानी स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा दोना पत्तल मशीन लगाया गया है, जिसे 70 हजार रूपये में बिहान से जुड़कर बैंक लिंकेज से प्राप्त राशि से खरीदा गया है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बताया गया कि उक्त दोना-पत्तल मशीन में 01 दिन में 1500 दोना, 600 पत्तल थाली, 400 प्लेट तैयार कर सकते है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने उक्त मशीन का अवलोकन किया तथा बीपीएम रवि साहू को निर्देश दिया कि घटारानी स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामाग्री को जिला पंचायत व जनपद पंचायत में बनाये गये दुकान में उपलब्ध करायें। सीईओ डॉ. कन्नौजे ने कोकानपुर के गोठान व चारागाह का भी निरीक्षण किया। कोकानपुर का गौठान व चारागाह 12 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन व मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। डा.ॅ संजय कन्नौजे ने ग्राम गोठान समिति के अध्यक्ष व सचिव को गांव के युवा बेरोजगारों को गोठान से जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कोकानपुर में बीसी सखी प्रज्ञा यादव से भी मिलकर उनके द्वारा मनरेगा, पेंशन व ऑनलाईन फॉर्म भरने व अन्य लेनदेन के कार्यों की जानकारी लिया। बीसी सखी प्रज्ञा यादव ने बताया कि महीने में 15 से 20 लाख का ट्रान्सजेक्शन किया जा रहा है, जिससे उन्हें हर महीने 14 से 15 हजार की आय प्राप्त होती है। उसकी इस सफलता पर सीईओ द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान डीपीएम एस.पी. तिवारी, बीपीएम बिहान रवि साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *