- लोधी समाज में हर्ष व्यक्त किया..सांसद विजय बघेल के प्रति जताया आभार
पाटन। सेवा सहकारी समिति झीट के प्राधिकृत अधिकारी ग्राम झीट निवासी धमेंद्र कौशिक को नियुक्त किया गया है। धर्मेंद्र कौशिक प्राधिकृत अधिकारी बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी दिया है की पाटन विधानसभा में हमारे समाज के सभी युवा साथी राजनीतिक और सामाजिक अग्रणी है पाटन विधानसभा के हृदय स्थल ग्राम झीट सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनने पर अपने सर्किल अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक को बधाई एवं शुभकामनाएं लोधी समाज के एक बेटा को प्रतिनिधित्व नियुक्ति करने पर सांसद विजय बघेल को लोधी समाज के ओर से आभार व्यक्त किए हैं। लोधी समाज की प्रदेश पदाधिकारी विष्णु लोधी, विमल पटेल, जीवन कौशिक, बनऊ वर्मा, उधो जंघेल,जयप्रकाश कौशिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर, जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर, जिला युवा अध्यक्ष रवि सिंगौर,पाटन सर्किल के राजा द्वारका सिगौर, पाटन लोधी समाज के सचिव द्वारिका कौशिक,चंद्रशेखर प्रदीप सिगौर,युवा नेता कामता, मोहन, तुलेश, वीरू,छगन, रोशन ,सुनील ,घनश्याम कौशिक अन्य ने बधाई दी है। धर्मेंद्र कौशिक को सेवा सहकारी समिति झीट के प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए से लोधी समाज में हर्ष की लहर है।