लोकेश्वर सिन्हा@गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम मालगांव के झरिया यादव समाज मालगांव के प्रतिनिधिमंडल ने राजिम विधायक रोहित साहू जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने विधायक को पारंपरिक राउत फेंटा बांधकर सम्मानित किया और अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक खुमरी व लाठी भेंट की।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके क्षेत्रीय विकास कार्यों की प्रशंसा की और समाज के हितों के लिए उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। विधायक रोहित साहू ने समाज के सम्मान के प्रति आभार प्रकट किया और क्षेत्र के विकास व समाज के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भेंट के दौरान ग्राम मालगांव में सामुदायिक भवन नहीं होने की समस्या को समाज के प्रमुखों ने विधायक के समक्ष रखा। इस पर विधायक रोहित साहू ने सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति देने की घोषणा की। इस घोषणा पर समाज के प्रमुख सदस्यों जिनमें राजकुमार यादव, राजाराम यादव, पदुम यादव, हेमलाल यादव, परदेशी यादव, चरणसिंह यादव, रमेश यादव, सुखलाल यादव, परमेश्वर यादव, दुर्गेश यादव, राजेश यादव, और यशवंत यादव प्रमुख रूप से उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया।
वही समाज प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि विधायक रोहित साहू राजिम क्षेत्र के पहले ऐसे विधायक हैं जो हर वर्ग और समाज को समान महत्व देते हैं। वे प्रतिदिन जनसमस्याओं को सुनते हैं और उनके निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा सेवाभावी विधायक मिला है।
समाजसेवी भीम निषाद ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भेंट समाज और जनप्रतिनिधि के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही सामुदायिक भवन की स्वीकृति की घोषणा पर विधायक का आभार व्यक्त किया।
झरिया यादव समाज द्वारा विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी समाज और क्षेत्र के विकास के लिए उनका निरंतर समर्थन मिलता रहेगा।