पाण्डुका में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सम्मान समारोह संपन्न

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/ विकास खंड छुरा के ग्राम पंचायत पाण्डुका के गायत्री मंदिर परिसर में गुरुवार 14 नवंबर को पाण्डुका सेक्टर के 15 पंचायतों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को सम्मान करने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे ग्राम पंचायत अतरमरा पाण्डुका पौंड घटकर्रा कुकदा बोडराबंधा अ सडकरा रजनकट्टा कुरूद गाड़ाघाट सांकरा तोरेंगा फुलझर मुरमुरा और कूटेना के सरपंच सचिव के सामूहिक प्रयास से यह कार्यक्रम वृहद रूप से संपन्न हुआ।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद सुश्री बूंदा साहू सभापति महिला एवम बाल विकास विभाग जनपद पंचायत छुरा विशिष्ट अतिथि रजनी चौरे सभापति जनपद पंचायत छुरा अमरीका ध्रुव जनपद सदस्य संदीप पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन कडरा प्रकाश सिन्हा भाजपा मंडल महामंत्री जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के ध्रुव सर ब्लॉक परियोजना अधिकारी चंदू लाल साहू करारोपन सर राजकुमार साहू सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे

जिसमे रामअधीन ध्रुव दसोदा ध्रुव श लुमेश कंवर घनश्याम ध्रुव देव सिंह दीवान दयावती कंवर ध्यानबती कंवर मानबाई ध्रुव सुनीति ध्रुव राजेश्वरी दीवान संतोष ध्रुव सहित सभी सरपंच एवं सभी पंचायत के सचिव गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में महिला एवम बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सी एल साहू ने स्वागत भाषण में विभाग की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराते हुए कहा की हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के लिए पूरी मुस्तादी के साथ काम करते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं आज गर्भवती माता का टीकाकरण गर्भवती माता को गर्म भोजन बच्चों को कुपोषण से दूर करने स्तनपान करने वाली माता को स्वास्थ्य गत जानकारी किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य गत जानकारी सहित अन्य विभागीय क्रियाकलापों को भी पूर्ण करने का काम करती है इसलिए शासन प्रशासन ने उनके सम्मान का निर्देश जारी किया और पांडुका सेक्टर के पूरे 15 पंचायत के सरपंच एवं सचिव साथियों ने मिलकर इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया है जिसके लिए मैं अपने विभाग की ओर से सभी सरपंच सचिव को कोटिश बधाई देता हूं।।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि महोदया लक्ष्मी साहू ने भी संबोधित किया साथ ही साथ कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही सुश्री बंदा साहू एवं विशिष्ट अतिथि रजनी चौरे संदीप पांडे ए मंडल अध्यक्ष भाजपा ने भी आशीर्वचन देते हुए संबोधित किया सभी अतिथियों ने पांडुका सेक्टर के 124 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं तथा दो सुपरवाइजर योगेश्वरी ओगरे ईश्वरी पटेल को प्रशस्ति पत्र एवं साल से सम्मानित करते हुए सबको उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किऐ।। कार्यक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा आर ध्रुव सर के द्वारा किया गया।। कार्यक्रम का सफल संचालन छुरा ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष चेतन सोनकर ने किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *