नागपुर। देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस व अन्य पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा अलग-अलग राज्य में जाकर चुनाव प्रचार कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते देखने को मिल रहे हैं वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कसडोल क्षेत्र के विधायक संदीप साहू को महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में नागपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया जिसके तहत वह महाराष्ट्र में जाकर जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं वहीं नागपुर के पूर्व विधानसभा से महाविकास आघाड़ी के अधिकृत युवा प्रत्याशी दुनेश्वर सुर्यभान पेठे के समर्थन में जनसभा कर भारी बहुमत से विजयी दिलाने की अपील की इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।