दुर्ग/भिलाई: शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई, मे 14 नवम्बर बाल दिवस पर ‘आनंद मेला’ का हुआ आयोजन । सर्वप्रथम चाचा नेहरू,छत्तीसगढ़ महतारी,ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की तैल्यचित्र पर संस्था प्रमुख वीरेंद्र कुमार पारकर द्वारा माल्यार्पण कर ‘आनंद मेला’ का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने सभी बच्चों को बाल दिवस व आनंद मेला पर संक्षिप्त उदबोधन सह आशीर्वाद प्रदान किया गया।
आनंद मेला में बच्चे अपने-अपने समूह में स्टॉल लगाए हुए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ के परम्परागत व्यंजन फरा,चिला,मुठिया,के साथ-साथ गुपचुप, बड़ा,भजिया,अंकुरित चना भेल,चना मुर्रा भेल,आलू भजिया,मिर्ची भजिया,ब्रेड पकोड़ा, छोले पूड़ी ,एडसा रोटी,पेउस, जाम,संतरा, नींबू पानी व चाय की दुकान लगाकर समान बेच रहे थे ।
बच्चे मेले में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। कुछ बच्चे खेल का भी स्टॉल लगाकर खेल का आयोजन कर रहे थे जिसमें बाल से गिलास गिराने व माचिस की एक तिल से 12 मोमबत्ती जलाने का खेल भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहे थे। बच्चे व पालक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे।
आंनद मेला में शाला के समस्त शिक्षकगण वीरेन्द कुमार पारकर,अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,प्रीतम कुमार साहू,तिरनाथ यादव, सुरेंद्र साहू,कमलेश ठाकुर,भारती गुप्ता,व
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्यगण,रसोईया,स्वीपर,पालकगण,एवं कक्षा पहिली से पाँचवीं तक के बच्चे लावी,काजल,ज्ञानी,हेमांशी,मोनिका,कृष्णा,साक्षी,हीना,नरगिस,जोया,रुद्र,काव्या,काजल,दीपक,लोकांश,द्रोपती,गुंजन,रोशन,दीप,नीरज,टिकेश,किशन,आदि सभी बच्चों ने मेले में लगे भिन्न भिन्न व्यंजनो का स्वाद चखकर ‘आनंद मेला’ का खूब आनंद लिया।