खबर का असर: भरर सोसायटी में धान तौलाई का टेंडर में अनियमितता की जांच करने पहुंची टीम

पाटन। विकासखंड पाटन के सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी तौलाई, हमाली, एवं सिलाई के लिए समिति द्वारा टेंडर भरवाया गया था। जिसमें आवेदनकर्ताओं द्वारा समिति के प्राधिकृत अधिकारी, समिति प्रबन्धक एवं शाखा प्रबंधक द्वारा टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने की शिकायत एसडीएम पाटन से किया गया था। मामले का प्रकाशन वेब पोर्टल News24carate में प्रमुखता के साथ 13 नवंबर को प्रकाशित किया गया था।

आवेदनकर्ताओं द्वारा टेंडर निरस्त नहीं किए जाने पर 14 नवंबर से समितियों में होने वाली धान खरीदी नहीं होने की चेतावनी भी दिया गया। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव ने जांच टीम बनाकर भरर सोसायटी भेज कर जांच करने का निर्देश दिया।जांच टीम में नायब तहसीलदार ममता टावरी, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रवंशी शामिल थे।

जांच टीम द्वारा पूर्व में हुए टेंडर को निरस्त कर आवेदनकर्ताओं में से एक व्यक्ति को धान खरीदी तौलाई, सिलाई एवं हमाली का टेंडर दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को सुबह सुचारु रूप से धान खरीदी की शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *