पाटन। विकासखंड पाटन के उत्तर पाटन क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह,अमेरी, गभरा,अचानकपुर में धड़ल्ले के साथ चल रही अवैध मुरूम खनन से शासन को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही अवैध मुरूम उत्खनन से पर्यावरण को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
गौरतलब हो कि सड़क और भवन का निर्माण मुरूम के बिना पूरा नहीं होता। सरकारी और निजी निर्माण कार्य में बड़े पैमाने में मुरूम का उपयोग रोजाना किया जा रहा है। उत्तर पाटन क्षेत्र में एक भी मुरूम खदान का लीज नहीं है। लेकिन मुरूम माफियाओं द्वारा आंख मुंद कर कही भी खुदाई की जा रही है। किसानों के खेत,कई जगहों पर सरकारी भूमि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय इलाकों पास मुरूम की अवैध खुदाई से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी जमा हो जाने से बच्चों के साथ मवेशियों के गिरने का खतरा बना रहता है। अवैध रूप से मुरूम खनन कर परिवहन कियें जाने से शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व की क्षति मुरूम माफियाओं द्वारा पहुंचाई जा रही है।