शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखंड में सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। पांचवें चरण के आंदोलन में 11 नवंबर को दुर्ग विकासखंड के एसडीएम तहसीलदार व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा के ब्लॉक संचालक किशन देशमुख,प्रताप धनकर, मनीष साहू एवं पदाधिकारियों ने बताया कि मांगों में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए। समतुल्य वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग का पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान, उच्च न्यायालय द्वारा याचिका में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति, समयमान का विभागीय आदेश जारी करने, शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ सीजीपीएफ खाता में समायोजित करने ज्ञापन दिया गया।

Oplus_131072


25 नवंबर को नवा रायपुर, में करेंगे पैदल मार्च…..
शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान में तय किया गया है। इसके तहत 14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया। 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों में धरना, रैली प्रदर्शन कर मांग की गई। 1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस पर की मांग शामिल है। पांचवें चरण के आंदोलन में 11 नवंबर को शिक्षक संघर्ष मोर्चा से जुड़े शिक्षक आंदोलन में शामिल होकर ज्ञापन सौंपा गया । अब तक चार चरणों में आंदोलन किया जा चुका है लेकिन मोर्चा की मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक शत्रुघन साहू, चन्द्रशेखर तिवारी,संजीव मानिकपुरी, के साथ ब्लाक संचालक मनीष कुमार साहू ,किशन देशमुख, प्रताप सिंह धनकर, जयंत यादव, कमल वैष्णव, वीरेंद्र वर्मा, मंसाराम लहरे, दीपक साहू,विजय शंकर डहरिया ,अमिता हरमुख,टामिन वर्मा, चंद्रहास साहू,अमन गुप्ता, संजय मानिकपुरी,गिरीश कुमार वर्मा, राकेश धनकर, महेंद्र देवांगन, तिलक सेन, लोमन ठाकुर, गोवर्धन चंद्रवंशी,रोहित देशमुख ,रूपा साहू, जितेश साहू, राजेश चंद्राकर,अब्दुल वहाब खान,संजय चंद्राकर,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *