पाटन ब्लॉक के झीट में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 20 टीम दिखा रहे है अपने खेल प्रतिभा

पाटन। विकास खंड के ग्राम झीठ के एडवेंचर खो–खो क्लब एवं ग्राम वासियों के तत्वाधान में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय एडवेंचर ट्राफी 2024 का आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 20 टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।
बालक वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 22 हजार 222 रुपए रखा गया है तो बालिका वर्ग के लिए 15555 रुपए रखा गया है तो इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार विजेताओं के लिए रखा गया है
8 नवंबर शुक्रवार को संध्या पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि आशीष वर्मा ने खेल का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद प्रारंभ हुआ उसके बाद रात्रि तक मैच खेले गए|


शुक्रवार शाम प्रथम मैच अंडर 14 बालक कांकेर और बालोद के बीच हुआ था जिसमें कांकेर 3 पॉइंट और पाली से विजेता रही इसके बाद द्वितीय मैच HPC उड़ीसा और कुम्हारी के बीच हुआ था जिसमें उड़ीसा HPC 7 पॉइंट और पाली से विजेता रही। तृतीय मैच कांकेर और जंजागीर चापा के बीच हुआ जिसमें कांकेर 12 पॉइंट से विजेता रही। शनिवार को बालक अंडर 14 में नारायणपुर और भिलाई का मैच हुआ नारायणपुर 4 पॉइंट पाली से विजेता रही। द्वितीय मैच झीट और राजनांदगांव का हुआ था जिसमें झीट 2 पॉइंट से विजेता रही। बालिका वर्ग में आज प्रथम मैच हुआ जिसमें झीट और बिलासपुर के बीच हुआ जिसमें झीट 1 पॉइंट से विजेता रही।
इस आयोजन में ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसके करकमलों से आज कार्यक्रम संपन्न हो रहा है इस कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा इस दिन बालक एवं बालिका का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच सम्पन्न होगा । समापन समारोह के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, IPL क्रिकेटर अजय मंडल एवं काजल श्रीवास होंगे। इस आयोजन में खो खो फेडरेशन के ऑफिशल का भी सहयोग लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *