- जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के निधि से 2 लाख से स्वीकृति दी
पाटन।ओदरागहन में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू के निधि से खेल मैदान समतलीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान किए है। जो ग्रामीणों की विगत कई वर्षों की मांग रही है। जिस मांग पर श्री साहू के पहल से 2 लाख रुपए प्रदान किए है। जिससे ग्राम के युवा खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। जिसका आज दिनांक 8 नवंबर को भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री अशोक साहू जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं , श्री चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी , श्री भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी , जिनेश जैन सरपंच , होमेश साहू उपसरपंच, लक्ष्मीनारायण गंजीर, अशोक साहू, चंद्रिका साहू सहित समस्त पंचगण और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।