दुर्ग जिला साहू संघ द्वारा 33 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 नवंबर 2024, दिन- रविवार को प्रातः 11 बजे से गोंडवाना भवन दुर्ग में आयोजित किया जाएगा।
जिसमे विवाह योग्य युवक युवतियों का वैवाहिक पत्रिका “परिचायिका” में बायोडाटा प्रकाशित किया जाएगा।
इसके पंजीयन हेतु प्रतिभागी आवेदन पत्र और निर्धारित राशि के साथ ऑफ लाइन या ऑन लाइन द्वारा पंजीयन करा सकते है।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर को निर्धारित किया गया है।
परिचय सम्मेलन के दिन मांगलिक पत्रिका “परिचायिका” का प्रकाशन एवं विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें साहू समाज के प्रदेश भर से विवाह योग्य युवक-युवती का नाम एवं बायोडाटा पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा एवं पंजीकृत विवाहयोग्य युवक युवती द्वारा अपना परिचय मंच के माध्यम से भी दिया जाएगा।
पंजीयन के लिए आवेदन पत्र जिला,तहसील पदाधिकारियों को आवेदन दे सकते है नगद अथवा UPI ऑनलाइन पेमेंट द्वारा भी किया जा सकता है।
एवं पत्रिका में विज्ञापन के लिए भी संपर्क कर सकते है।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू द्वारा अभिभावकों , पदाधिकारियों से अपील किये है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराये एवं पंजीयन के लिए प्रेरित करे जिससे समय एवं धन की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस परिचय सम्मेलन में अवश्य सम्मिलित होने चाहिए।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राकेश साहू ने दी।