सेलूद में 24 कुण्डीय महायज्ञ संस्था के द्वारा मनाया गया दीपावली मिलन समारोह

17 नवम्बर को कार्यक्रम स्थल का भूमिपूजन किया जाएगा

सेलूद/ ग्राम सेलूद में आयोजित होने वाले 24 कुण्डीय यज्ञ संस्था के द्वारा कर्मा भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे को शुभकामनाये प्रेषित किया l 17 नवंबर 2024 को कार्यक्रम स्थल में भूमिपूजन का आयोजन की जानकारी दिया गया जिसमें सेलूद सहित आसपास के ग्रामवासी शामिल होंगे l अतिथि के रूप में क्षेत्र के स्थानीय सांसद, विधायक व जनप्रतिधि गनो का आगमन होगा l बैठक में आगामी कार्ययोजना के तहत 2 जनवरी से 5 जनवरी 2024 होने वाले 24 कुंडीय महायज्ञ शक्ति संवर्धन एवं विराट महिला सम्मेलन के आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया l धन पुष्प संग्रहण के लिए सभी प्रभारियों को रसीद बुक प्रदान किया गया l दीपावली मिलन में सुवा नृत्य का भी आयोजन किया गया l


उक्त अवसर पर अशोक सिंह राजपूत समन्यवयक , श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन, संजय यदु, अजय ठाकुर, सत्यभामा बंछोर, सीता बंछोर, पीताम्बरी साहू, दीपिका साहू, पुष्पा वर्मा, तारेंद्र बंछोर, जयंत्री नायक, विमला साहू, भागवत वर्मा, कौशल आडिल,लाजेश वर्मा, लोकनाथ साहू, सियाराम चन्द्राकर, जगह देवांगन, मनहरण साहू, कमल यादव, लीला सिंह, माला साहू, धनश्याम पटेल, दिगम्बर बंछोर, जगन्नाथ, नेतराम, गयाराम साहू, डोमन, पवन यादव, श्यामलाल वर्मा, हरीश सोनकर, केशव, हरप्रसाद यादव, कमलदेव ठाकुर, दुर्वासा साहू, सखाराम ठाकुर, नेदकुमार साहू, बसंत वर्मा, भानु वर्मा, बिसंभर साहू, भुनेश्वर साहू, तारकेश्वर साहू, राजूलाल साहू, जितेंद निर्मलकर, लक्ष्मी बंछोर, निर्मला चन्द्राकर, किरणलता चन्द्राकर, गूँजेश्वरी बंछोर, मानसी चन्द्राकर, योगेश्वरी साहू, सुनीता ठाकुर, सरस्वती साहू, प्रेमिन, प्रतिमा, लक्ष्मी ठाकुर, हठयारिन धनकर, देवरिन ठाकुर, गनेशिया यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *